बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

बिहार के कई जिलों के लिए तेज बारिश के साथ वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी

281

पटना Live डेस्क। बिहार में एक बार फिर मौसम के कारण लोगों को परेशानी होगी। तो कई इलाकों में बारिश के कारण राहत भी मिल सकती है। विभाग कि ओर से कई जिलों के लिए अलर्ट भी जारी किया गया है। दरअसल बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवात देश के मैदानी भाग में काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है। वर्तमान में चक्रवात ओडिशा और छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती इलाके से गुजर रहा है। इसके कारण ही बिहार के विभिन्न भागों में झमाझम बारिश हो रही है। मंगलवार को पटना में भी रुक-रुक कर बारिश होती रही। इस तरह की स्थिति अगले दो दिनों तक बनी रहने की उम्मीद है।

bihar weather update of rain and thunderstorms in bihar for the next four days imd alert for bihar ka mausam news skt | Bihar Weather: अगले चार दिन पूरे बिहार में भारी
बुधवार को प्रदेश के पूर्वी एवं पश्चिमी चंपारण में भारी बारिश होने की उम्मीद है। गुरुवार को सिवान एवं सारण में भारी बारिश होगी। चारों जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। बारिश के कारण गर्मी एवं उमस से परेशान लोगों को बड़ी राहत मिली है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के विज्ञानी संजय कुमार का कहना वर्तमान में मानसून की ट्रफ लाइन बीकानेर, भीलवाड़ा, इंदौर एवं भोपाल होते हुए बंगाल की खाड़ी तक गुजर रही है। उसके कारण ही प्रदेश में बारिश हो रही है।

आपको बता दें की पिछले एक सप्ताह से बारिश नहीं होने से किसानों की परेशानी काफी बढ़ गई थी। धान के खेतों में पानी नहीं होने के कारण फसल मुरझाने लगी थी। बारिश से धान की फसल को नया जीवन मिल गया। इससे किसानों के चेहरों पर भी रौनक आ गई।

Comments are closed.