बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

बिहार में मौसम विभाग का अलर्ट जारी,इन जिलों में तेज बारिश के साथ वज्रपात की संभावना

322

पटना Live डेस्क। बिहार में मानसून काफी सक्रिय है। अगले पांच दिनों तक उत्तर बिहार के कई हिस्सों में हल्के से मध्यम व कुछ स्थानों पर भारी बारिश का पूर्वानुमान है। वहीं, पटना में हल्की बारिश के आसार हैं। मौसम विज्ञानी संजय कुमार ने बताया कि मानसून की ट्रफ-लाइन फिरोजपुर, हिसार, दिल्ली, हरदोई, वाराणसी, डेहरी, रांची होते हुए कम दवाब के क्षेत्र तटीय ओडिशा एवं समीपवर्ती उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी की ओर गुजर रही है।
अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिम चंपारण, किशनगंज, अररिया, सुपौल, पूर्णिया, कटिहार और भागलपुर जिले में मेघ गर्जन के साथ-साथ भारी बारिश का पूर्वानुमान है। दक्षिण मध्य बिहार के पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद आदि जगहों के कुछ स्थानों पर अगले 24 घंटों के दौरान हल्के से मध्यम बारिश की संभावना है।
बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में हल्के से मध्यम व भारी बारिश दर्ज की गई। इसमें उत्तर पूर्व बिहार के सुपौल के बीरपुर में सर्वाधिक बारिश 156 मिमी बारिश दर्ज की गई। सुपौल के भीमनगर में 110।4 मिमी, सीतामढ़ी में 88।6 मिमी, फारबिसगंज में 52।2 मिमी, वाल्मीकि नगर में 44।2 मिमी एवं पटना में 0।6 मिमी बारिश दर्ज की गई। मानसून सीजन के दौरान पूरे प्रदेश में 788।6 मिमी बारिश दर्ज की गई जो सामान्य से 17 फीसद अधिक है।

Comments are closed.