बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

पटना बायपास पर भीषण सड़क हादसे में 4 की मौत कई घायल

248

पटना Live डेस्क। रविवार की अहले सुबह राजधानी पटना आ रही कृष्णा रथ की बस (BR 01 PA 9393) पटना बाईपास पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। रविवार की सुबह पटना के पत्रकारनगर थाना क्षेत्र के फोर्ड हॉस्पिटल के सामने बाइपास परएक यात्री बस सामने से आते एक ट्रैक्टर से टकरा गई। दोनों गाडि़यां तेज रफ्तार में थी। दुर्घटना के दौरान भयानक आवाज हुई और ट्रैक्‍टर बीच सड़क पर पलट गया। ट्रैंक्‍टर में रखीं बोरियां सड़क पर बिखर गईं। उधर, बुरी तरह क्षतिग्रस्‍त बस भी सड़क किनारे गड्ढ़े में गिरते-गिरते बची। अगर बस नीचे गिर जाती तो हादसा और गंभीर हो जाता।दुर्घटना में तीन लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक और की हालत अत्‍यंत नाजुक बताई जा रही है। दर्जनों घायलों में कई अन्‍य भी गंभीर बताए जा रहे हैं।दुर्घटना के बाद एनएच पर आवागमन ठप है। वहां भारी जाम लग गया है। पुलिस स्थिति को समान्‍य करने में लगी है।बस पूर्णिया से पटना आ रही थी। जबकि ट्रैक्टर पटना से जीरो माइल की ओर जा रहा था। ट्रैक्टर पर सीमेंट लदा था। घटना में मरने वाले सभी ट्रैक्टर पर सवार थे। इस में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई है। ट्रैक्टर पर कुल 4 लोग सवार थे। बस के सभी यात्री सुरक्षित हैं।

ऐसे हुई थी घटना

सुबह 5:00 बजे ट्रैक्टर ने रॉन्ग साइड से आगे बढ़ने की कोशिश की इसी में बस और ट्रैक्टर में टक्कर हो गई। घटना में मौके पर ही ट्रैक्टर पर सवार 2 की मौत हो गई जबकि यात्री बस के चालक ने टक्कर के बाद बस को बचाने के चक्कर में बस को हाईवे से नीचे लिंक रोड पर उतार दिया।इस क्रम में लिंक रोड पर खड़े कुछ मिक्सर मशीनों से भी इसकी टक्कर हो गई ।

हालांकि बस को कोई नुकसान नहीं हुआ। सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं घटना के बाद आनन फानन बस चालक और सभी यात्री भाग गए । इधर जैसे जैसे घटना की जानकारी हुई आक्रोशित लोगों ने चालक का शव रखकर हंगामा करना शुरु कर दिया।लोग मुआवजा की मांग करते रहे। लगभग 3 घंटे तक सड़क जाम रहा। मौके पर पुलिस की पूरी टीम पहुंची थी । सदर ए एस पी के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया।

फतुहा का था मकतूल ट्रैक्टर चालक

जिस ट्रैक्टर चालक की मौत हुई है उसका नाम रमेश कुमार (25) है वह फतुहा जेठुली का रहने वाला है । उसके पिता का नाम शत्रुघ्न लाल है। 1 साल पहले रमेश की शादी हुई थी। घटना के बाद परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने सभी शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 

Comments are closed.