बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BiG News – गोपालगंज में अचानक घर में लगी भीषण आग, 3 मासूमो सहित कुल 8 लोग आग में जिंदा जले, हुई दर्दनाक मौत, इलाके में मातमी सन्नाटा

425

पटना Live डेस्क। बिहार के गोपालगंज में एक घर में अचानक लाग लगने से पांच वर्षीय मासूम सहित कुल 8 लोगों की मौत हो गई है। इस भीषण हादसे में दो अन्य घर के सदस्य भी गंभीर रूप से झुलस गए हैं। सभी घायलों को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया था।जिले के कुचायकोट थाना के बखरी गांव में गुरुवार की देर रात अचानक घर मे आग लग जाने से एक ही परिवार के 8 लोग जिंदा जल गए। इनमे दंपती सहित चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति और तीन मासूमों की इलाज के दौरान मौत हो गई। एक की हालत अबतक गंभीर बनी हुई है।

इस भीषण हादसे के शिकार परिवार के परिजन अनवर अंसारी ने बताया कि घर के सभी सदस्य सो रहे थे, तभी अचानक ‘बचाओ-बचाओ’ की आवाज आने लगी।।जब तक वे कुछ समझ पाते तबतक उनके घर से आग की लपटें निकलने लगी। जब घर के सदस्य आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे थे, इसी दौरान घर के छह सदस्यों की आग की चपेट में आने से मौत हो गई।जबकि कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं।

                घटना की सूचना मिलने के बाद डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने देर रात सदर अस्पताल पहुंचकर स्थिति की जानकारी ली। घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बुरी तरह झुलसे चार लोगों को इलाज के लिए स्‍थानीय अस्‍पताल ले जाया गया, लेकिन एक मासूम की इलाज के दौरान मौत हो गई। इलाज के लिए पटना ले जाने के क्रम में एक और मासूम की रास्ते में ही मौत हो गई, जबकि एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। शेष एक घायल का इलाज पटना में चल रहा है जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है।                  

जानकारी के मुताबिक आग एक झोपड़ी में लगी थी। आग ने देखते-देखते कई अन्य घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया। मृतकों में बकरीदन साह, हुस्न तारा खातून, सफीना खातून और हसमुद्दीन मिया शामिल हैं। जब तक वे कुछ समझ पाते, तब तक घर से आग की लपटें निकलने लगीं। घर के सदस्यों ने आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश की, लेकिन तब तक झुलसने से चार लोगों की मौत हो गई थी।
डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने बताया कि इस घटना में आठ लोगो की मौत हुई है। आग लगने की मुख्य वजह का पता नहीं लग पाया है। उन्होंने कहा कि आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट या फिर कुछ और भी हो सकती है।

Comments are closed.