बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BiG News-बेउर जेल में सामान फेंकते 3 युवकों को ग्रामीणों ने दबोचा,जेल वॉच टावर के संतरी पर लगाए गंभीर आरोप

पटना के बेउर जेल के बाहर से सामान फेंकते तीन युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ा। जेल के वॉच टावर पर मौजूद संतरी की मिलीभगत का आरोप लगा किया हंगामा

966

पटना Live डेस्क।राजधानी पटना के केंद्रीय कारा बेऊर जेल के अंदर मोबाइल फेंक रहे दो युवकों को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। जबकि एक युवक भागने में सफल हो गया। पिटाई करने के बाद लोगों ने दोनों को बेऊर थाने के हवाले कर दिया। अक्सर बेऊर जेल के वॉच टावर नंबर पांच के पास से जेल के बाहरी साइड से कुछ अज्ञात युवकों द्वारा जेल के अंदर मोबाइल सहित कुछ आपत्तिजनक सामान फेंकने की कोशिश की जाती रही है। इसी क्रम में रविवार को भी युवकों के इस करतूत को आसपास के लोगों ने देखा और उन युवकों को खदेड़ कर पकड़ लिया। दोनों की जमकर पिटाई की और फिर इसे बेऊर थाने की पुलिस के हवाले कर दिया।

आसपास के लोगों ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों के कारण ही केंद्रीय कारा बेउर जेल के आस पास का माहौल बिगड़ गया है। पकड़े गए युवकों का नाम गोविंद कुमार और सनी कुमार है जो पटना के मुसल्लहपुर हाट के रहनेवाले हैं। जबकि राहुल कुमार भागने में सफल रहा था।जिसे आधे घंटे बाद झांसे में लेकर पकड़ा जा सका।

आसपास के लोगों ने बताया कि अमूमन आए दिन बाहर से अज्ञात युवक जेल के अंदर गांजा, अफीम मोबाइल, पैसा, चार्जर सहित कई आपत्तिजनक सामान फेंकते हैं। इसमें जेल के अंदर के सिपाहियों की भी मिलीभगत है।

वहीं दूसरी तरफ जेल अधीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें यह जानकारी मिली है कि वाच टावर नंबर पांच के पास बाहर से कुछ अज्ञात लोग जेल के अंदर कुछ आपत्तिजनक सामान फेंक रहे थे। जिसे आसपास के लोगों ने पकड़कर थाने के हवाले कर दिया है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Comments are closed.