बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

पटना पुलिस को मिली अहम सफलता, मोबाइल झपटमार गिरोह को बाइक और मोबाइल सहित किया गिरफ्तार

191

पटना Live डेस्क। राजधानी पटना में बाइक सवार झपटमार गिरोह द्वारा लागतार चेन और मोबाइल स्नेचिंग की वारदात अंजाम पाती है। अमूमन झपटमारों के निशाने पर महंगे स्मार्ट फ़ोन होते है। अक्सर बाइक पर सवार सड़को पर घूमने वाले ये शातिर अचानक से मोबाइल झपटकर बड़ी तेजी से फरार हो जाते हैं। इसी कड़ी में कदमकुआं थाना क्षेत्र इलाके में शुक्रवार की देर शाम भिखना पहाड़ी निवासी युवक रवि राज साइकिल से राजेन्द्र नगर रोड नंबर एक से मोबाइल से बतियाते गुजर रहता था,तभी अचानक बाइक सवार अपराधियों ने उसका मोबाइल झपट लिया और फरार हो गए। लेकिन रवि ने उनका पीछा किया और शोर मचाया। युवक का शोर सुनकर पब्लिक की मदद से तीन में से एक शातिर को पेट्रोलिंग कर रही कदमकुआं थाना पुलिस टीम ने धर दबोचा।
गिरफ्तार अपराधी को थाने में लाकर पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम अभिषेक उर्फ सन्नी बताया जो कंकड़बाग थाना क्षेत्र के चांदमारी रोड का रहने वाला है। साथ ही वारदात में शामिल अपने दोनों साथियों आदित्य कुमार उर्फ मोनू और आशुतोष कुमार के बाबत भी महत्वपूर्ण जानकारी दी। सन्नी मिली जानकारी के बाद अन्य दोनों की गिरफ्तारी ख़ातिर थानाध्यक्ष गुलाम सरवर द्वारा एक पुलिस टीम एसआइ सरफ़राज़ आलम के नेतृत्व गठित करते हुये फरार अपराधियों की गिरफ्तारी ख़ातिर फौरन रवाना की गई। टीम द्वारा कंकड़बाग थाना पुलिस की मदद से अलग अलग घरों पर छापेमारी कर दोनों फरार शातिरों को दबोच लिया गया।


गिरफ्तारी के दौरान रवि राज का लूटा हुआ मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल बाइक को भी पुलिस टीम ने बरामद कर लिया। साथ ही इस गैंग ने कंकड़बाग थाना क्षेत्र में भी मोबाइल लूट की कई वारदातों को अंजाम देने की बात कुबूल की है। इनकी गिरफ्तारी से उम्मीद जताई जा रही है कि क्षेत्र में झपटमारी की वारदातों में कमी आएगी।

 

Comments are closed.