बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

Big Breaking- वैशाली में जहरीली शराब का कहर, 3 की मौत कई बीमार से मचा कोहराम,एक शराब विक्रेता को लोगो ने पकड़ा

228

aपटना Live डेस्क। सूबे में पूर्ण शराबबन्दी है। लेकिन तमाम पुलिसिया कवायद के बावजूद शराब की बिक्री रुकने का नाम नही ले रही है।राज्य में लगातार जहरीली शराब की कहर जारी है। इस जहरीली शराब पीने से वैशाली जिले के राजापाकड़ थानाक्षेत्र के गांव बसौली में 4 लोगो की मौत हो गई है। वही दुसरीं तरफ अन्य कई बीमार बताये जा रहे है। यह घटना के बाद गुस्साये गांव वालो ने एक अवैध शराब विक्रेता को पकड़ लिया और मारपीट कर पुलिस के हवाले कर दिया है। वही ग्रामीणों का कहना है कि इस धंधे को थाने से जुड़ा चौकीदार शराब बेचवाने का धंधा चला रहा है।वही मिली जानकारी के अनुसार जहरीली शराब चौकीदार के भाई ने बेची थी। वही ग्रामीणों का दावा है कि कई बार शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नही हुई और अब 4 लोगो की मौत हों गई है।वही पुलिस का अलग ही दावा और बयान है।

मिली जानकारी के जहरीली शराब पीने से मरे लोगो की पहचान महुआ अनुमंडल के बराटी ओपी अन्तर्गत बसौली गाव के रहने वाले 45 वर्षीय अरुण पटेल पिता चन्द्रदीप पटेल, 50 वर्षीय देवेन्द्र पासवान पिता नंदलाल पासवान, 45 वर्षीय लालबाबू पासवान पिता हरिहर पासवान, वही कंसारा गाँव के  28 वर्षीय रामप्रवेश पंडित पिता महताब पंडित का नाम शामिल है। वही एक और जानकारी मिली है कि मकतूल रामप्रवेश पंडित के बहनोई सोनपुर निवासी ने भी शराब पी थी,उसकी भी मौत हो गयी।

 

 

 

Comments are closed.