बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने के बाद राजीव प्रताप रूडी का छलका दर्द,कहा-‘इस्तीफा देने का फैसला उनका अपना नहीं था’

177

पटना Live डेस्क. नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल से इस्तीफा देनेवाले राज्य के छपरा से सांसद राजीव प्रताप रूडी का दर्द जुबां पर छलक आया..रूडी ने कहा कि इस्तीफा देने का फैसला उनका अपना नहीं था…मीडिया से बातचीत के दौरान रूडी ने कहा कि,ये मेरा फैसला नहीं है..यह पार्टी का फैसला है,और मैं इसे स्वीकार करता हूं..उन्होंने कहा कि पार्टी का फैसला हुआ कि वो इस्तीफा दें, और ये सामान्य प्रक्रिया है.. रूडी ने कहा कि ‘सरकार में काम करने का मौका मिला, आगे भी पार्टी में काम करने का मौका मिले, बस इसी अभियान के साथ चलते हैं..’ रुडी के मुताबिक वे अपना इस्तीफा मांगे जाने की वजह नहीं जानते हैं लेकिन पार्टी से मिले आदेश का पालन कर उन्हें खुशी है.. राजीव प्रताप रूडी ने 21 अगस्त को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की थी.. समझा जाता है कि अमित शाह ने उस वक्त ही रूडी को पार्टी के फैसले से अवगत करा दिया था.. राजीव प्रताप रूडी मोदी मंत्रिमंडल में कौशल विकास मंत्रालय संभालते थे.. इस मंत्रालय पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का काफी फोकस था.. पीएम अपने हर सार्वजनिक भाषण में देश के युवाओं के लिए स्किल डेवलपमेंट की चर्चा करते थे.. समझा जाता है कि पीएम मोदी इस मंत्रालय के कामकाज को अपने कामयाबी के रुप में प्रोजेक्ट करना चाहते थे, लेकिन देश में रोजगार की घटती संभावनाओं की रिपोर्ट के बीच वे इस मंत्रालय के कामकाज से खुश नहीं थे..

 

Comments are closed.