बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

सूबे के मोबाइल उपभोक्ताओं को कॉल ड्रॉप से जल्दी ही मिलेगी राहत,सरकार ने सरकारी भवनों पर टॉवर लगाने को दी मंजूरी

208

पटना Live डेस्क. राज्य के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी की मानें तो जल्दी ही सूबे के मोबाइल उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलने वाली है..सुशील मोदी ने कहा  है कि जल्द ही राज्य में कॉल ड्रॉप्स की समस्या से लोगों को निजात मिल जाएगी…डिप्टी सीएम ने कहा कि कॉल ड्रॉप की समस्या से निजात पाने के लिए सरकारी भवनों पर मोबाइस टॉवर लगाए जाएंगे…उन्होंने कहा कि बिहार में करीब तीन करोड़ मोबाइल उपभोक्ता हैं मगर सेवा प्रदाता कंपनियों द्वारा जगह की कमी से पर्याप्त संख्या में टावर नहीं लगाए जाने के कारण खराब कनेक्टिविटी और कॉल ड्रॉप की शिकायतें मिलती रहती हैं.. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इससे निजात दिलाने के लिए दूरसंचार प्रदाता कंपनियों को सरकारी भूमि और भवनों पर मोबाइल टावर लगाने की स्वीकृति देने का फैसला लिया गया है..

उन्होंने बताया कि मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनियों को टावर लगाने के लिए भूमि और भवन खुली निविदा के माध्यम से दी जाएगी.. निलामी के लिए नगर निगम क्षेत्रों में पच्चीस हजार नगर परिषद व नगर पंचायत क्षेत्रों में बीस हजार और ग्रामीण क्षेत्रों में पंद्रह हजार सुरक्षित राशि जमा कराई जाएगी, मगर स्कूलों, कॉलेजों, अस्पताल व आंगनबाड़ी परिसरों के एक सौ मीटर की परिधि में टावर स्थापित नहीं किए जाएंगे…

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि मोबाइल कंपनियों को प्रारंभिक अनुमति पांच वर्ष के लिए दी जाएगी.. पांच वर्ष के उपरांत प्रारंभिक शुल्क में पचास प्रतिशत की वृद्धि के आधार पर पुनः पांच वर्षों के लिए अनुमति विस्तारित की जाएगी…

 

Comments are closed.