बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

पटना युनिवर्सिटी के शताब्दी कार्यक्रम में बोले पीएम-‘पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय से भी आगे ले जाना है’

159

पटना Live डेस्क. पटना युनिवर्सिटी के शताब्दी समारोह में शामिल होने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय से भी आगे ले जाना है…और इसे चुनिंदा 20 विश्वविद्यालयों में शामिल किया जाएगा…पीएम ने कहा कि देश के दस प्राइवेट और दस पब्लिक यूनिवर्सिटी को वर्ल्ड क्लास बनाने के लिए सरकार एक योजना लाएगी.. इन यूनिवर्सिटी को सरकार के बंधन से मुक्ति देनी होगी.. इन दोनों प्राइवेट और पब्लिक यूनिवर्सिटी को अगले पांच सालों में दस हज़ार करोड़ रूपये आवंटित किए जाएंगे…

इन यूनिवर्सिटी को चैलेंज के रूप में सामने आना होगा.. इन यूनिवर्सिटी को अपनी सामर्थ्य को सिद्ध करना होगा.. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पीयू को इसमें आगे आना होगा…

उन्होंने कहा कि मुझे बिहार के इस विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में शिरकत करने का मौका मिला.. मैं अभिभूत हूं कि इस गौरवशाली मौके में मुझे शिरकत करने का मौका मिला..

यह यूनिवर्सिटी इस बात का सुबूत है कि जो बीज सौ साल पहले बोया गया.. जिसने कई बड़ी हस्तियां पैदा कीं.. इसी यूनिवर्सिटी से निकलकर कई विभूतियों ने देश-विदेश में नाम कमाया है…

पीएम ने कहा कि पहले की पीढ़ी सांप से खेलती थी.. आज की नई पीढ़ी माउस से खेलती है.. गणेश जी वाले माउस से नहीं कंप्यूटर के माउस की बात कर रहा हूं।..पीएम ने सबसे दिमाग को खाली करने और उसे खोलने की अपील करते हुए कहा कि.. आज इनोवेशन को बढ़ावा देने की जरूरत है.. आज भारत स्टार्टअप की दुनिया में चौथे पायदान पर है.. हमारे देश में सपनों को पूरा करने की ताकत है…

पीएम ने तकनीकी शिक्षा पर जोर देते हुए सभी यूनिवर्सिटीज से आह्वान किया कि तकनीकी शिक्षा पर जोर दें, तकनीक के माध्यम से बड़ी समस्याएं भी सुलझाई जा सकती हैं… शिक्षा की गति धीमी है… इसे तेज करना जरूरी है..मैं पटना यूनिवर्सिटी को सबसे एक कदम आगे ले जाना चाहता हूं.. हमारा हिंदुस्तान जवान है..  देश के सपने जवान हैं, इसे पूरा करने के लिए सबको आगे आने की जरूरत है…

पीएम मोदी ने कहा कि पूर्व के प्रधानमंत्रियों ने हमारे लिए कुछ अच्छे काम का मौका छोड़ा… और आज मुझे ये मौका मिला है कि..मैं इस एतिहासिक विश्वविद्यालय के शताब्दी दिवस में मौजूद हूं…

बिहार में गंगा और ज्ञान दोनों हैं.. नालंदा और विक्रमशिला का जिक्र करते हुये पीएम ने कहा कि जितनी पुरानी यहां गंगा धारा बहती है.. उतनी ही पुरानी यहां की ज्ञान धारा बहती है.. मैं बिहार के विकास के लिए सीएम नीतीश के द्वारा जो काम किया जा रहा है.. उसकी प्रशंसा करता हूं….

 

Comments are closed.