बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

देखिये(वीडियो) अपनी मौत से चंद मिनट पहले भी कितनी ग्रेसफुल लग रही थी श्रीदेवी

298

पटना Live डेस्क। बॉलीवुड की “रूप की रानी” एक्ट्रेस श्रीदेवी का निधन हो गया है। 54 साल की श्रीदेवी ने दुबई में आखिरी सांस ली। अपने भतीजे की शादी में शामिल होने दुबई पहुंची, श्रीदेवी की दिल का दौरा पड़ने से मौत हुई। श्रीदेवी की आकस्मिक मौत से बॉलीवुड के साथ-साथ पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है। अपनी अदाकारी और खूबसूरती को लेकर सदैव चर्चित रहने वाली श्रीदेवी अपने मौत से चंद मिनट पहले दुबई में आयोजित शादी में खुशियों से सराबोर पार्टी में मौजूद थी।

घर के बाहर जुटी भीड़अंतिम संस्कार के लिए श्रीदेवी का पार्थिव शरीर दोपहर 2 बजे मुंबई लाया जाएगा, शाम को अन्तिम संस्कार किया जाएगा। श्रीदेवी की मौत की खबर से फैन्स भी शॉक्ड हैं। उनके घर के बाहर भारी संख्या में फैंस इकट्ठे हो चुके हैं। श्रीदेवी के अंतिम दर्शन के लिए बॉलाीवुड के तमाम कलाकार और उनके फैन्स शामिल होंगे।

पीएम मोदी ने जताया दुख

पीएम मोदी ने भी श्रीदेवी के आकस्मिक निधन पर शोक जताया है। प्रधानमंत्री के दफ्तर की ओर से ट्वीट करके दुख जताया गया। ‘प्रसिद्ध अभिनेत्री श्रीदेवी के असमय और अचानक निधन से दुखी हूं। लंबे करियर में उन्होंने अलग-अलग तरह के यादगार रोल निभाए। मैं इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ हूं। उनकी आत्मा को शांति मिले।’

वो आखरी लम्हे …

दुबई में दिल का दौरा पड़ने से कुछ देर पहले शादी के फक्शन में मौजूद श्रीदेवी काफी खुश दिख रही थी। लेकिन फिर अचानक वो हुआ …

Comments are closed.