बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

सृजन घोटाले को लेकर एक और यात्रा पर निकलेगा लालू परिवार,सहानुभूति जुटाना होगा मकसद

248

पटना Live डेस्क.  राजद थिंक टैंक की मानें तो बिहार में एक और राजनीतिक यात्रा निकलने वाली है… अभी कुछ दिन पहले ही राजद नेता तेजस्वी यादव ने जनादेश अपमान यात्रा निकाली थी..जिसमें लोगों को राजद की रैली में आने का निमंत्रण दिया गया था… राजद की तरफ से निकलने वाली इस यात्रा का नाम शायद ‘सृजन के दुर्जन विसर्जन’ यात्रा हो सकती है..इस बात के संकेत लालू प्रसाद और उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने गांधी मैदान की रैली में दिए थे..इस यात्रा मकसद सूबे के सभी जिलों और प्रखंडों में जाकर मौजूदा एनडीए सरकार की पोल खोलना और सहानुभूती बटोरना है.. लालू परिवार का मकसद पूरे राज्य की यात्रा कर यह बताना है कि सृजन घोटाला, चारा घोटाले से भी बड़ा है…राजद थिंक टैंक का मानना है कि सृजन घोटाले को लेकर आरोप चाहे जिसपर हो लेकिन उनका एकमात्र मकसद राज्य की जनता को यह बतलाना कि सृजन घोटाला चारा घोटाला से भी बड़ा है…और इस संबंध में लोगों की सहानुभूति बटोरना है….

राजद गांव-कस्बों तक अपने समर्थकों के बीच इस मुद्दे को ले जाना चाह रहा है.. राजद प्रमुख लालू प्रसाद के अदालती मामलों में फंसे होने के कारण यात्रा की पूरी जिम्मेवारी तेजस्वी यादव पर होगी.. उनके साथ तेज प्रताप यादव के कार्यक्रम भी बनाए जा रहे हैं..

फिलहाल राजद का थिंक टैंक सृजन घोटाले के खिलाफ भाजपा और जदयू की कमजोर कडिय़ों को जोडऩे में जुटा है.. सबूत जुटाए जा रहे हैं और पब्लिक में देने वाले संदेश का मसौदा तैयार किया जा रहा है..

 

Comments are closed.