बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

नालंदा: एक ऐसा पेट्रोल पंप जहां तेल के बदले पंपकर्मी टैंक में भरते हैं पानी,वो भी ग्राहकों से पूरे पैसे वसूलकर

438

पटना Live डेस्क.  नालंदा जिले में रांची रोड स्थित एक पेट्रोल पंप है लक्ष्मी पेट्रोल पंप..जहां आप तेल भरने को कहेंगे तो आपकी गाड़ी की टैंक में भर दिया जाएग पानी…वो भी पूरे पैसे लेकर…अगर आपने कोई शिकायत की तो पेट्रोल पंप वाले आपको किसी झूठे मुकदमे में भी फंसा सकते हैं…जी हां..ये सच है…पूरे पैसे देकर जब कई बाइक वालों ने इस पंप से तेल भराए जाने के बाद भी गाड़ी बंद होने की शिकायत की..तो उनके होश उड़ गए…दरअसल जिस पंप से उऩ्होंने रुपए देकर तेल भरवाए थे उस पंपकर्मी ने ग्राहकों की बाइक में तेल के बदले पानी भर दिया….गाड़ी ठीक करने वाले मैकेनिक ने कहा कि बाइक की टंकी में तेल की जगह पानी भर दिया गया जिसके चलते बाइक बंद हो गयी…ये मामला एक..नहीं ..दो नहीं बल्कि कई बाइक वालों के साथ हुआ…आखिरकार जब सारे बाइक वाले तेल के बदले पानी की शिकायत को लेकर पेट्रोल पंप पर पहुंचे और पंपकर्मी के खिलाफ हंगामा किया तो पेट्रोलपंप मैनेजर ने उनक दिए रुपए लौटा दिए..उसके बाद कहीं जाकर बाइक वालों का गुस्सा शांत हुआ…

गौरतलब है कि जिले में कई ऐसे पेट्रोल पंप है जहां पेट्रोल में पानी मिलाने का धंधा बदस्तूर जारी हैं. जब ग्राहक विरोध करते हैं तो केस में उन्हें फंसा देने की धमकी दी जाती है जिसके कारण ग्राहक चुप्पी साध लौट जाते हैं. एक पीड़ित ने बताया कि पेट्रोलपंप से तेल लेने के बाद बाइक स्टार्ट करने की कोशिश की तो नहीं हुआ. मैकेनिक से दिखाने पर उसने बताया कि टंकी में पेट्रोल की जगह पानी है. फिर उसने पेट्रोल पंप मालिक से शिकायत दर्ज की. उधर पंप मैनेजर ने कहा कि टैंकर से पेट्रोल पंप की सप्लाई हुई थी. हमलोग जांच कर रहे हैं कि गड़बड़ी कहां हुई है.

 

Comments are closed.