बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

बंगला विवाद पर तेजस्वी को मिला जीतन राम मांझी का साथ,कहा-‘सरकार को जिद छोड़ बंगला तेजस्वी को दे देना चाहिए’

192

पटना Live डेस्क. बंगला विवाद पर सियासी बयानबाजी का दौर जारी है…तेजस्वी यादव को इस विवाद पर अब एनडीए के साझीदार दल और हिंदुस्तानी आवामी मोर्चा के नेता जीतन राम मांझी का भी साथ मिलता दिख रहा है…जीतन राम मांझी ने इस मसले पर सत्तारूढल की नीतियों पर सवाल खड़े किए हैं… मांझी इस मुद्दे पर तेजस्वी के समर्थन में आ गए हैं… मांझी ने कहा है कि तेजस्वी ने जो बात की है, उसमें लॉजिक है और सरकार को जिद छोड़कर बंगला तेजस्वी को दे देना चाहिए.. मांझी ने कहा है कि तेजस्वी नेता प्रतिपक्ष नहीं रहते तो कोई और बात थी जब नेता प्रतिपक्ष हैं तो सरकार को वही बंगला दे देना चाहिए, इसे प्रतिष्ठा का प्रश्न नहीं बनाना चाहिए..

वहीं, राज्य के भवन निर्माण मंत्री महेश्वरी हजारी ने कहा है कि सरकार ने जो बंगला आवंटित किया है, उसी में तेजस्वी को रहना होगा, इसमें कोई बदलाव नहीं होगा.. उधर इस बंगला विवाद में जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने भी तेजस्वी पर हमला बोलते हुए कहा है कि तेजस्वी फिलहाल बंगले की चिंता छोड़कर अपने खिलाफ चल रहे भ्रष्टाचार के मामले पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए…

तेजस्वी के अनुरोध को खारिज करने पर राष्ट्रीय जनता दल ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.. पार्टी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि सरकार तेजस्वी से डर गई है… पहले भी सुशील मोदी और प्रेम कुमार मंत्री के बाद जब नेता प्रतिपक्ष थे तो उन्हें मंत्री वाला ही बंगला दिया गया था लेकिन तेजस्वी के साथ भेदभाव हो रहा है, जिसे जनता देख रही है…

 

 

 

 

 

 

Comments are closed.