बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

कोर्डवर्ड के जरिए अपने आतंकी मंसूबे को अंजाम देता था आतंकी तौसीफ,पूछताछ के दौरान जांच एजेंसियों के सामने खोले कई राज

219

पटना Live डेस्क. पिछले आठ सालों से राज्य के गया में छुपकर रह रहे साल 2008 के अहमदाबाद बम ब्लास्ट का आरोपी तौसीफ कोर्ड वर्ड के जरिए अपनी आतंकी रणनीति को अंजाम देता था…चार दिनों के रिमांड पर लिये गये तौसीफ से पूछताछ के दौरान जांच एजेंसियों को अहम सुराग और जानकारियां मिली हैं…अहमदाबाद विस्फोट के आरोपी तौसीफ से बिहार पुलिस, गुजरात एटीएस, एनआईए के अधिकारी लगातार पूछताछ कर रहे हैं. पुलिस रिमांड में रहे आतंकी तौसीफ ने पूछताछ के दौरान अहम राज खोले हैं.

पुलिस को तौसीफ से मिली जानकारियों के बाद कई और लोगों की भी गिरफ्तारी संभव है. तौसीफ के खिलाफ गया के सिविल लाइन थाना में मामला दर्ज है. पुलिस और पूछताछ कर रही एटीएस को जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक वो कोर्डवर्ड्स के जरिये अपनी रणनीति बनाता था और उन्हें जरूरत के हिसाब से अंजाम देता था.

तौसीफ के पास से जांच टीम को कोर्डवर्ड के कई पुर्जे मिले हैं. ATS की टीम तौसीफ के पास से मिले कोर्डवर्ड को सुलझाने का प्रयास कर रही है. मालूम हो कि गया से गिरफ्तार तौसीफ और उसके दो सहयोगियों को पुलिस ने चार दिनों की रिमांड पर ले रखा है.

 

 

 

 

 

 

Comments are closed.