बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

शराब पकड़ाने का सिलसिला बदस्तूर जारी,जीआरपी ने पकड़ी बड़ी खेप

187

मनोज कुमार सिंह/गया

पटना Live डेस्क. राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बाद भी कई जगहों से शराब बरामदगी का सिलसिला बदस्तूर जारी है. इस धंधे में लिप्त धंधेबाज पुलिस को चकमा देकर बड़ी मात्रा में शराब की खेप को खपाने के फेर में रहते हैं. झारखंड में शराबबंदी लागू नहीं होने के चलते माफिया आसानी से झारखंड से शराब लाकर बिहार में इसका काला कारोबार कर रहे हैं. पुलिस की चुस्ती के चलते कई जगहों पर ऐसी अवैध शराब की खेप पकड़ी भी जा चुकी है और कई जगहों पर पुलिस ने शराब कारोबारियों को भी गिरफ्तार किया है. ताजा मामला गया जंक्शन का है जहां जीआरपी को झारखंड से बड़ी मात्रा में अवैध शराब की खेप आने की खुफिया जानकारी मिली थी.इसी जानकारी के आधार पर पुलिस ने जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर आठ से हटिया-पटना एक्सप्रेस ट्रेन में छापेमारी कर 30 बोतल विदेशी शराब और 160 पाउच देसी शराब बरामद की. हालांक जीआरपी इसके मास्टरमाइंड को गिरफ्तार नहीं कर सकी. शराब के धंधे में लिप्त कारोबारी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल रहा.

 

 

Comments are closed.