बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BRGF स्कीम के तहत बकाया भुगतान को वित्त मंत्रालय से मिली हरी झंडी,PMO की सहमति का इंतजार

185

पटना Live डेस्क. राज्य को केंद्र सरकार की तरफ से बीआरजीएफ स्कीम के तहत मिलने वाली बकाया राशि का भुगतान जल्द हो सकता है…इस मामले में वित्त मंत्रालय ने भुगतान को मंजूरी दे दी है..अब प्रस्ताव पर अंतिम सहमति पीएमओ से मिलनी है…और उसकी मंजूरी मिलने के लिए संबंधित फाइल को पीएमओ भेज दिया गया है…वहां से हरी झंडी मिलते ही राज्य को बकाया राशि का भुगतान हो जाएगा…केंद्र पर इस स्कीम के तहत फिलहाल पांच हजार करोड़ रुपया बकाया है…इसमें 4200 करोड़ तो उर्जा सेक्टर का है… बिहार के उर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि बीआरजीएफ के बकाया भुगतान के लिए वित्त मंत्रालय ने सहमति दे दी है.. अंतिम स्वीकृति के लिए पीएमओ को प्रस्ताव भेजा गया है.. हमें विश्वास है कि शीघ्र बिहार को बकाया भुगतान हो जाएगा..

बीआरजीएफ के तहत बिहार को केंद्र से ऊर्जा और रोड सेक्टर में सहायता मिल रही है… लंबे समय से बकाया भुगतान नहीं हुआ है… इससे राज्य सरकार को परेशानी हो रही है.. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बकाया भुगतान के लिए केंद्र को लगातार पत्र लिखते रहे हैं… उन्होंने प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को भी पत्र लिखा था.. मामला वित्त मंत्रालय में ही फंसा था.. पिछले दिनों केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने बिहार के प्रस्ताव पर अपनी सहमति देते हुए अंतिम निर्णय के लिए पीएमओ को पास प्रस्ताव भेज दिया..फिलहाल इसमें रोड सेक्टर की बकाया राशि शामिल नहीं है..राशि मिलने के बाद बिहार को ऊर्जा और रोड सेक्टर की बड़ी बाधा दूर होगी… दोनों प्रक्षेत्र में बिहार की कई परियोजनाएं इस समय संचालित हो रही हैं.. केंद्र से राशि नहीं मिलने के कारण बिहार सरकार ने बाजार से ऋण लेकर काम करने का फैसला किया था.. इसके तहत कैबिनेट ने 5260 करोड़ का ऋण बाजार से लेने पर सहमति दी थी.. इसके पहले बिहार ने अपने खजाने से भी बिजली परियोजनाओं पर खर्च किया था.. कैबिनेट से मंजूरी के बाद बिहार सरकार ने बाजार से कर्ज लेने की कसरत शुरू भी कर दी थी.. लेकिन अब केंद्र की पहल से बड़ी उम्मीद जगी है..

 

Comments are closed.