बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

Super Exclusive (वीडियो) नीतीश की पूर्ण शराबबंदी की जमीनी हकीकत देखिए,सुशासन के नाक के नीचे “शराबी का तमाशा” देखिए

534

पटना Live डेस्क। बड़े जोशो जुनून के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अप्रैल 2016 में सूबे में पूर्ण शराबबंदी लागू किया। तमाम दावे और उपाय किये गए। अबतक हजारों हजार लोग शराब पीने और बेचने के जुर्म में सलाखों के पीछे धकेले जा चुके है। साथ ही साथ जिन कंधों पर शराबबंदी को लागू करने की जिम्मेदारी दी गई वही कंधे इस गोरखधंधे में शामिल हो गए। कई खुलासे हुए कई मुअत्तल हुए पर मोटे कमाई के लालच में शराब का धंधा लगातार परवान चढ़ता रहा है। किसदर शराबमाफ़िया ने सूबे को अपनी जकड़ में ले चुका है इसकी बानगी दिखी नीतीश सरकार की नाक के नीचे यानी राजधानी पटना में।
दरअसल, यह नजारा है राजधानी पटना के वैशाली गोलंबर का जो कदमकुआ थाना क्षेत्र का हिस्सा है। अचानक हुई बारिश के बाद एक हवाहवाई ड्राइवर पर लोगों की नज़र जाकर टिक गई। वो नशे धुत्त बिल्कुल मदहोश हवाहवाई की हैंडल थामे झूम रहा था। नशे की हालत में उसका खुद पर कोई कन्ट्रोल नही था। जब कभी हाथ का प्रेशर एक्सलेटर पड़ता हवाहवाई आगे सरक जाती पर आखिर कब तक नशे में धुत्त आखिर कार वो ….. देखिए वो “शराबबंदी का सच”

Comments are closed.