बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

517 करोड़ की लागत से बने संग्रहालय का सीएम ने किया उद्घाटन,कहा-‘म्यूजियम की आलोचना करने वालों की टिप्पणियां भी लगेंगी यहां’

201

पटना Live डेस्क. करीब 517 करोड़ की लागत से बने बिहार म्यूजियम का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज लोकार्पण किया..इस मौके पर बोलते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि जिन-जिन लोगों ने इस म्यूजियम के बनने के खिलाफ टिप्पणी की थी उनकी टिप्पणियों को भी इस म्यूजियम में लगाया जाएगा…गौरतलब है कि राज्य सरकार में डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने इस म्यूजियम के निर्माण को लेकर नीतीश कुमार की आलोचना की थी…लेकिन आज लोकार्पण के समय मौजूद सुशील मोदी सीएम नीतीश कुमार की तारीफ कर रहे थे…2015 में बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आधे-अधूरे बिहार म्यूजियम का उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार ने किया था… सोमवार को इस म्यूजियम का लोकार्पण भी सीएम नीतीश कुमार ने ही किया… इस संग्रहालय के निर्माण में राजनीति खूब हुई… उस समय विपक्ष में रहे सुशील मोदी ने भी संग्रहालय के निर्माण को बेवजह बताया था, लेकिन आज सुशील मोदी डिप्टी सीएम हैं.. तो सीएम को इस निर्माण के लिए बधाई दे रहे हैं… सीएम नीतीश कुमार के इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को लेकर हाईकोर्ट ने भी कई बार टिप्पणी की थी… इस निर्माण के दौरान संग्रहालय में खर्च हुए 517 करोड़ पर भी सवाल खड़ा किया गया था… सीएम नीतीश कुमार ने लोकार्पण के समय बड़े ही सहजता से कहा कि उन कमेंट को भी संग्रहालय में लगाया जाएगा, जिन्होंने इसके निर्माण पर टिप्पणी की थी…

Comments are closed.