बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

चंपारण के दूध उत्पादक किसानों को केंद्र सरकार का तोहफा,मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी की स्थापना से बढ़ेगी किसानों की आय

386

पटना Live डेस्क. महात्मा गांधी की जयंती पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने चंपारण के किसानों को नई सौगात दी है…केंद्र सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने और उन्हें दूध की उचित कीमत दिलाने के मकसद से बापूधाम मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी की स्थापना की है..इसका उद्घाटन केन्द्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने एक समारोह में किया… कम्पनी पूर्वी चम्पारण, पश्चिमी चंपारण और गोपालगंज जिला में व्यवसाय करेगी….

कम्पनी इन तीनों जिलों के किसानों के उत्पादित दूध को खरीदेगी और मवेशियों के नस्ल सुधार सहित अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से किसानों को लाभान्वित करेगी… पहले चरण में कम्पनी ने पूर्वी चम्पारण के 13 गांवों में दूध खरीद केन्द्र को स्थापित किया है… और एक महीने के अन्दर दिल्ली की नामी संस्था मदर डेयरी भी अपना प्लांट यहां लगाएगी… जानकारों का मानना है कि मिल्क प्रोड्यूसर कम्पनी की स्थापना से किसानों को उसकी मवेशियों के दूध का उचित दाम मिल सकेगा…. इससे उनकी आमदनी भी बढ़ेगी और नई तकनीक की भी जानकारी मिलेगी… तकनीक का इस्तेमाल से किसानों को इसका फायदा मिलेगा.

Comments are closed.