बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

‘बिहार धर्म की धरती, आशीर्वाद दें साधु संत’ आरा धर्म सम्मेलन पहुंचे सीएम की संतों से अपील

164

पटना Live डेस्क.आरा में आयोजित धर्म सम्मेलन में भाग लेने सूबे के मुखिया नीतीश कुमार पहुंचे..इस मौके पर बोलते हुए सीएम ने कहा कि हम यहां संतों का आर्शीवाद लेने आये हैं.. और अपील करते हैं कि वो बिहार को भी अपना आशीर्वाद दें… बिहार धर्म की धरती है, स्वामी रामानुजाचार्य के सहस्त्राब्दि जयंती के अवसर पर आयोजित महायज्ञ सभी को प्रेरणा दे रहा है..इस मौके पेर मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में शराबबंदी, नशामुक्ति, बाल- विवाह, दहेजप्रथा जैसी कुरीतियों के खिलाफ मिल रहे जनसमर्थन का भी जिक्र किया और कहा कि हम सामाजिक एकता के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं..उन्होंने कहा कि इस मंच से इन सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ संदेश जायेगा.. वह लोगों के लिए प्रेरणा होगा.. आरा के चंदवा में आयोजित अंतराष्ट्रीय धर्म सम्मेलन सहस्त्राब्दि महायज्ञ में पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महायज्ञ को देखने लाखो की संख्या में उमड़े देश-विदेश के श्रद्धालुओं तथा हजारो के संख्या में आये साधु-संतों को देख काफी खुश दिखे…

यज्ञ के लिए बनाये गये 1008 हवन कुंडो पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन करते भक्तों तथा इन कुंडों की परिक्रमा करते लाखो लोगों को मुख्यमंत्री निहारते रहे…

 

 

Comments are closed.