बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

आतंकी हमले में शहीद बिहार के बेटे को 11 लाख रुपए मुआवजा देगी राज्य सरकार,सीएम ने की घोषणा

176

पटना Live डेस्क. श्रीनगर में आतंकी हमले में शहीद हुए बिहार के जवान बी के यादव को राज्य सरकार ग्यारह लाख रुपए मुआवजा देगी…इस बात की घोषणा खुद सीएम नीतीश कुमार ने की…मंगलवार को आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में बीएसएफ के जवान बी के यादव शहीद हो गए थे…बीएसएफ जवान बीके यादव भागलपुर जिले के कमालचक गांव के रहने वाले थे… मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद जवान को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी…

बता दें कि मंगलवार तड़के साढ़े चार बजे श्रीनगर एयरपोर्ट से सटे बीएसएफ कैंप पर हमला किया था.. करीब 10 घंटे चली मुठभेड़ में तीनों आतंकी मारे गए.. इस दौरान बीएसएफ के एएसआई बीके यादव शहीद हो गए.. मुठभेड़ में चार जवान भी घायल हुए हैं.. हमला करने वाले सभी आतंकी पाकिस्तानी थे..

सेना की ड्रेस में आतंकवादी टूटी हुई दीवार के रास्ते फायरिंग करते और ग्रेनेड फेंकते हुए कैंप में घुसे… जवाबी कार्रवाई में एक मारा गया.. दो आतंकी अंधेरे का फायदा उठाकर कैंप की अलग-अलग इमारतों में छिपकर गोलीबारी करने लगे.. जवानों ने दूसरे आतंकी को भी मार गिराया, लेकिन एडमिन ब्लॉक में छिपे तीसरे आतंकी को मारने में कुछ वक्त लग गया..

आईजी (कश्मीर) मुनीर खान ने बताया कि जैश के ये आतंकी जुलाई-अगस्त में पाकिस्तान से भारत में घुसे थे और पुलवामा हमले में शामिल थे… ये हमले तब तक होते रहेंगे, जब तक पाकिस्तान हमारा पड़ोसी रहेगा…

 

Comments are closed.