बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

ग्रामीण बैंक में 14000 वैकेंसी, जुलाई में आवेदन व सितम्बर में परीक्षा पास कर बन सकते है बैंक ऑफिसर

204

पटना Live डेस्क। जुलाई महीने में आइबीपीएस आरआरबी द्वारा ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर स्केल के पद के लिए इस साल 14000 बच्चों के वैकेंसी के लिए आवेदन निकला जा रहा है। ग्रामीण बैंक का ये सबसे ज्यादा भर्ती माना जा रहा है। सरकारी बैंको में नौकरी पाने के लिए बच्चे जुलाई महीने में आवेदन कर सकते और इसके 2 महीने बाद से परीक्षा लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इन पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा दो चरणों में ली जाएगी। आइबीपीएस के कैलेंडर द्वारा बताये गए परीक्षा की तिथि तो दोनों पदों के लिए प्री परीक्षा 09, 10, 16, 17, 23 और 24 सितम्बर को ली जायेगी। जिन बच्चो का पहला लेवल क्लियर हो जायेगा उन् बच्ची का मैन्स परीक्षा 5 और 12 नवंबर को लिया जाएगा। बिहार के बच्चो के लिए ये एक सुनहरा मौका है। बिहार में बच्चो का बैंक और सरकारी नौकरी का क्रेज़ किसी से छिपा नहीं है। अगर भी बात कर ली जाए तो सबसे ज्यादा सरकारी नौकरी के परीक्षाओं में शामिल होने वाले उम्मीदवार भी बिहार से ही होते है।

प्री परीक्षा में इन सब्जेक्ट से पूछे जायते हैं सवाल :

  • इंग्लिश
  • मैथ्स
  • रीजनिंग

मैन्स परीक्षा में सब्जेक्ट से आता है सवाल :

  • सामान्य ज्ञान ( रीसेंट न्यूज़ और बैंकिंग न्यूज़ से रिलेटेड )
  • मैथ्स
  • रीजनिंग
  • इंग्लिश
  • कंप्यूटर

 

पहले सोशल मीडिया पर इन परीक्षा को लेकर एक गलत नोटिफिकेशन वायरल किया गया था जिसमे कई पदों और परीक्षा का बिलकुल अलग डेट दिया गया था। बच्चो का गलत जानकारियों से बचाने के लिए जाने माने मीडिया आर्गेनाईजेशन, एनडीटीवी ने सीधे आईबीपीएस के अधिकारियों से सब कुछ पता किया जिसमे फ़र्ज़ी नोटिफिकेशन की भी जिक्र की गयी। उन्होंने बताया की उन्होंने इसके पहले परीक्षा से सम्बंधित कोई भी जानकारी और के बारे में कुछ भी किसी को नहीं बताय था। वैसा जो कुछ भी हुआ था सब गलत था। साथ ही अधिकारियों ने खुद बताय कि उनकी योजना के मुताबिक़ जुलाई 2017 में ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी करेंगे, और उसके बाद से ही बच्चे उन पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे।

 

Comments are closed.