बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

बिग ब्रेकिंग – पटना पुलिस को मिली अहम सफलता मारुति से की जा रही शराब की तस्करी का पर्दाफाश, 90 बोतल शराब बरामद

421

पटना Live डेस्क। बिहार में जारी पूर्ण शराबबंदी को कारगर ढंग से लागू करने को कृतसंकल्प एसएसपी मनु महराज ने राजधानी को शराब तस्करों के लिए डेंजर जोन में तब्दील कर दिया है। इस क़वायद में जिले के दनियावां थाना क्षेत्र में थानेदार सरफराज इमाम ने मिली जानकारी पर थाना क्षेत्र के दनियावां बाज़ार से एक उजले कलर की मारुति कार को रुकने इशारा किया तो कार में सवार दो व्यक्ति कार से उतारकर अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकले जिसे काफी दूर तक पुलिस वालों ने खदेड़ा भी। वही जब थानाध्यक्ष ने तलाशी ली तो कार में बड़े जतन से एक बैग में छुपा कर रखे गए 90 बोतल रॉयल स्टैग के बरामद किया है। बरामद किए गए शराब की बोतले 750 एमएल की है। जो हरियाणा की बनी हुई है।
वही बरामद शराब और गाडी के बाबत थानाध्यक्ष का कहना है कि आरटीओ से गाडी के बाबत जानकारी प्राप्त कर मामले में शामिल लोगों की गिरफ्तार का प्रयास किया जा रहा है।

 

Comments are closed.