बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

वायरल ऑडियो – गुजरात के सीएम विजय रुपाणी का कथित ऑडियो टेप वायरल,बोले- हमारी स्थिति खराब है।

241

पटना Live नेशनल डेस्क। गुजरात की जंग ज्यो ज्यो आगे बढ़ रही है। त्यों त्यों भाजपा और कॉंग्रेस के बीच की तुर्शी लगातार तल्ख हो रही है। एक ओर मोदी पर अपने गढ़ को बचाने की महती जिम्मेदारी है तो दूसरी तरफ कॉंग्रेस की बागडोर संभालने के राहुल गांधी के बढ़ते कदमो की अग्नि परीक्षा। बेचैनी दोनों तरफ है।
गुजरात विधान सभा के चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे ही राजनीतिक दलों द्वारा वोटरों को साधने की गति रफ्तार पकड़ती जा रही है। कोई भी दल किसी भी तरह से कोई कमी नहीं छोड़ना चाहता। ऐसे में भाजपा के गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी का एक कथित ऑडियो सोशल मीडिया पर खूब  वायरल हो रहा है। जिसमें रुपाणी सुरेंद्रनगर से नरेश संगीतम से बात कर रहे हैं। इस ऑडियो में रुपाणी कह रहे हैं कि मेरी स्थिति बहुत खराब है।बातचीत में विजय रुपाणी कह रहे हैं कि मैं अभी देश में इकलौता जैन मुख्यमंत्री हूँ। उन्होंने कहा कि मुझे नरेंद्र भाई का फोन आया था,उन्होंने बताया कि 5 फीसदी जैन होने के बाद भी हमने जैन मुख्यमंत्री बनाया। इस दौरान रुपाणी नरेश संगीतम से पूछते हैं कि क्या सुरेंद्र नगर में जैन माने या नहीं माने? इस बातचीत का लब्बो लुआब यह है कि गुजरात के सीएम अपनी हालात पतली होने की बात कुबूल रहे हैं। सुनिए क्या है पूरी बात चीत

Comments are closed.