बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

राज्य में 14 और 15 अक्टूबर को मौसम ले सकता है करवट..तेज हवाएं और बारिश की संभावना..

213

पटना Live डेस्क.  राज्य में दक्षिण-पश्चिम विक्षोभ के चलते मौसम एकबार फिर करवट ले सकता है और मौसम विभाग के पुर्वानुमान की मानें तो राज्य में 14 और 15 अक्टूबर को तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है…इससे पहले इसी विक्षोभ के चलते पटना और आसपास के इलाकों में बुधवार को 5.5 मिलीमीटर बारिश हुई…अचानक हुए मौसम के इस बदलाव के चलते अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई..मौसम के बदलाव के चलते राजधानी पटना और आसपास के इलाकों में दिन भर बदली छाई रही.. और कई स्थानों पर फुहारें पड़ीं… मौसम विभाग के अनुसार भागलपुर में दो मिमी, गया और पूर्णिया में 0.2 मिमी बारिश हुई.. जमुई, सूर्यगढ़ा, मुंगेर, झाझा, खगडिय़ा और सहररसा में जमकर बारिश हुई…

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार गुरुवार को बादल छाए रहेंगे.. कुछ जगहों पर बूंदाबांदी हो सकती है.. 16 अक्टूबर से मौसम सामान्य होने की संभावना है..

 

 

Comments are closed.