बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

बिहार के इन इलाकों के लिए चेतावनी जारी, मेघगर्जन के साथ बारिश के आसार

378

पटना Live डेस्क। बिहार के मौसम में बदलाव के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली है। बुधवार को पटना व इसके आसपास बादल छाए रहने के साथ एक दो स्थानों पर हल्की बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश के उत्तर-मध्य, उत्तर-पूर्व एवं दक्षिण-पूर्व जिले के एक या दो स्थानों पर बिजली चमकने के साथ मेघ गर्जन की संभावना है।
वहीं, किशनगंज, अररिया, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल आदि जगहों पर भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है।मंगलवार को बक्‍सर, पटना, सिवान और सारण समेत कई जिलों में अच्‍छी बारिश रिकार्ड की गई आपको बता दें कि इस वर्ष मानसून बिहार पर खासा मेहरबान रहा है, फिर भी पिछले साल के मुकाबले बारिश कम हुई है।
मानसून की विदाई के बाद भी प्रदेश में अच्छी बारिश हो रही है। मौसम विज्ञानी की मानें तो एक कम दबाव का क्षेत्र पूरे बिहार के ऊपर बना है। दूसरी ओर एक ट्रफ लाइन उत्तरप्रदेश के मध्य भाग से बिहार और इसके समीपवर्ती जगहों से होकर गुजर रही है। इसके प्रभाव के कारण कई हिस्सों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है।

Comments are closed.