बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

टीवी एक्ट्रेस और छोटे परदे के कलाकारों को अब मिलेगी कम फीस

264

पटना Live डेस्क। आज, 1 जुलाई 2017 से भारत में जीएसटी लागू कर दिया गया है। इसी के साथ टीवी के छोटे परदे पर काम करने वाले कलाकारों की परेशानी भी बढ़ती नज़र आ रही है। ऐसा कहा गया था जीएसटी लागू होने से  किसी भी एम्प्लॉई की फीस में कोई उतार चढ़ाव नहीं होगा पर क्या आपको पता है कि छोटे परदे के कलाकारों की फीस पर कैंची चलने वाली है ? टीवी पर छोटे परदे पर काम करने वाली सारी एक्ट्रेसेस की सैलरी काम करने का फैसला किया  गया है। सोर्सेज की मानें तो प्रोडक्शन कॉस्ट की फ़ीस में कितनी कटौती होने वाली इसके बारे में अभी खुलासा नहीं किया गया है। जब से टीवी एक्ट्रेसेस को उनके सैलरी में कमी होने की बात पता चली सबकी बेचैनी बढ़ गयी है। अब देखना है कि प्रोडक्शन हेड के इस फैसले से कोई एक्ट्रेस सीरियल छोड़ती भी नज़र आती है या काम पैसो में भी अपना काम जारी रखती है।

मालुम हो कि जीएसटी के आने से अब बहुत तरीके के टैक्स की झंझट से छुटकारा मिलेगा और हर राज्य में हर एक वस्तु का दाम एक जैसा ही रहेगा। दुनिया भर के तक़रीबन डेढ़ सौ देशो में इसी तरीके से कर वसूलने के प्रबंध है।

Comments are closed.