बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

ब्रेकिंग – बाल्मीकि रिजर्व से निकला बाघ दशहत में आधा दर्ज़न गाँव के लोग

172

पटना Live डेस्क। बिहार के प्रसिद्ध बाल्मीकि नगर रिजर्व से निकल कर एक बाघ पश्चिमी चंपारण के वाल्मीकि रिज़र्व से रिहायशी इलाके पहुच गया है। बाघ की पहली झलक चंपापुर गाँववालों ने देखा फिर क्या था पूरे इलाके में अफ़रातफ़री मच गई। यह बात आग के मानिन्द पूरे इलाक़े फैल गई। इसके बाद मिली सूचना पर पहुचे वन विभाग के कर्मचारियों ने इलाके के आधा दर्जन गाँव के लोगों सतर्क सतर्क कर दिया है। वही ग्रामीणों की सूचना पर पहुँची वन विभाग की टीम को बाघ के फुटमार्क मीले है। बाघ के बाहर निकलने की पुष्टि के बाद वनपाल के नेतृत्व टीम में इलाक़े में कैम्प कर रही है।

 

Comments are closed.