बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

शराब तस्करों के घर दुकान पर कसा कानून का शिकंजा, घर और दुकान सील

204

ब्रिज भूषण कुमार, संवाददाता

पटना Live डेस्क। सुबे में पूर्ण शराबबंदी कानून के तहत शराब माफियाओ पर कसा जा रहा है कांउमी शिकंजा। कारोबारी के घर और दूकान किये जा रहे है सील। बिहार उत्पाद मध्य निषेद कानून 2016 के तहत एसएसपी के निर्देश पर पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के दमराही घाट इलाके में पुलिस ने शराब माफियाओ के विरुद्ध बड़ी कारवाई की है। शराब कानून के तहत इलाके के तीन शराब कारोबारियों के एक दुकान और दो घरों को पुलिस ने सील किया।

                 पुलिस की माने तो दिसम्बर 2016 में शराब माफिया के घर से जहाँ भारी मात्रा में शराब बरामद किया था। वही जनवरी 2017 में एक किराना दुकान में शराब बेचे जाने की सुचना पर छापेमारी कर शराब के दर्जनों काटूंन को वरामद किया गया था। जिसमे पुलिस ने कारोबारी को गिरफ्तार भी किया था और आज शराब बंदी कानून के तहत कारोबारी के घर और दूकान को शील किया गया। पुलिस की इस करबाई से शराब माफियो में हड़कंप मचा हुआ है ।

Comments are closed.