बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

पटना सिटी: वाह रे पुलिस! वाह रे गश्ती! थाने से महज चार सौ मीटर की दूरी पर एटीएम को चोरों ने तोड़ा, पुलिस को नहीं लगी भनक

210

बृज भूषण कुमार/ब्यूरो प्रमुख, पटनासिटी

पटना Live डेस्क. भले ही पटना पुलिस गश्ती और सुरक्षा के तमाम दावे करती हो..लेकिन मामला ठीक इसके उलट है…हकीकत यही है कि पुलिस के तमाम दावों के बावजूद अपराधियों के मनोबल बढ़े हुए हैं… और वो जहां चाहे वहां घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं…ताजा मामला पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के मंसूर गंज मोड़ का है.. जहां चोरों ने रात के सन्नाटे में अशोक राजपथ पर स्थित केनरा बैंक के ATM को तोड़ कर उसमें रखे रुपये को निकालने की कोशिश की असफल कोशिश की…लेकिन कैश निकालने में वो कामयाब नहीं हो सके…जब सुबह हुई तो लोगों की नजर टूटे हुए एटीएम पर पड़ी…तो लोगो की भीड़ जमा हो गई…इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति खासा आक्रोश दिखा….लोगों की मानें तो पुलिस थाने से महज 400 मीटर की दूरी पर चोरों ने यह दुस्साहसी घटना को अंजाम दिया…लेकिन पुलिस की इसकी भनक तक नहीं लगी…लोगों का आरोप  है कि  पुलिसिया गश्ती में लापरहवाही के चलते आए दिन ऐसी घटनाएं हो रही हैं…लेकिन पुलिस इसे रोकने में कामयाब नहीं हो पा रही है…

Comments are closed.