बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

सियासी परंपरा के अनुसार तेजस्वी को इस्तीफा दे देना चाहिए बोले केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव

182

पटना Live डेस्क। शुक्रवार को सीबीआई ने लालू के 12 ठिकानों पर छापेमारी की थी। सीबीआई ने राबड़ी-तेजस्वी समेत 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। तब से लेकर अब तक लगातार तेजस्वी को बतौर डिप्टी सीएम इस्तीफा देने का दबाव विपक्ष द्वारा बनाया जा रहा है। इसी मामले पर कभी लालू के सबसे विश्वस्त सिपहसालार रहे और अब भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने भी कहा कि परंपरा के अनुसार तेजस्वी को इस्तीफा दे देना चाहिए।

                      पाटलिपुत्र सांसद ने कहा कि आरोप लगने के बाद इस्तीफा देने की अब तक परंपरा रहा है। ऐसे में तेजस्वी को भी इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी नीतीश कुमार अपने मंत्रियों से इस्तीफा ले चुके हैं।

Comments are closed.