बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

बड़ी खबर- (वीडियो) लालू के लाल तेजप्रताप की शादी में जमकर बवाल, टूटा मंच फिर खाने को लेकर चले लात घुसे और लाठी डंडे के बाद मची लूट

382

पटना Live डेस्क। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव शनिवार को ऐश्‍वर्या संग 7 फेरे लेकर एक दूजे के हो गये। वही इस भव्य आयोजन में वेटरनरी कॉलेज मैदान में आयोजित शादी का एक तरफ जयमाल के मंच का एक हिस्सा टूट गया तो दूसरी तरफ खाने की लूटमार धक्का मुक्की और गालीगलौज ने माहौल को अराजक बना दिया। तमाम अफरातफरी और अराजकता के बीच राजद सुप्रीमो के बेटे की शादी एक निजी आयोजन न होकर दल विशेष की रैली में तब्दील हो गई और जैसा कि होता है रैली में शामिल अक्सर अपने पीछे गंदगी,तोड़फोड़ और अराजकता की कई कहानियों को छोड़ जाते है।

मंच का एक हिस्सा टूटा

तेजप्रताप यादव और ऐश्वर्या राय के वरमाला खातिर बनाया गया मंच का एक हिस्सा उस वक्त धराशाई हो गया। दरअसल मंच टूटने से कई लोग घायल हो गए। हादसे के दौरान मंच पर लालू यादव और उनके समधी चंद्रिका राय का पूरा परिवार मौजूद था। जयमाल के बाद वर-वधु को आशीर्वाद देने के लिए कई और लोग मंच पर चढ़ गए। अधिक भार होने की वजह से मंच का एक हिस्सा टूट कर गिर गया। जिसके बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया,लेकिन वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने व्यवस्था को संभाल लिया। जिसके बाद आगे फिर से कार्यक्रम शुरू हो गया। हादसे में तेजस्वी यादव के सुरक्षाकर्मी अमरेश कुमार सिंह बुरी तरीके से घायल हो गए। उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया।

खाने को लेकर हंगामा – मारपीट गली गलौज

तेजप्रताप की शादी में मेहमानों के बीच खाने को लेकर भगदड़ मच गई। वेटनरी ग्राउंड पर खाना न मिलने पर गुस्साई भीड़ ने खाने के काउंटर पलट दिए। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आयोजकों को लाठियां तक चलानी पड़ीं,जिस कारण वहां थोड़ी देर के लिए भगदड़ सा माहौल बन गया। हालात तब और बिगड़ गए जब कई लोग खाने का सामान ही उठाकर लेकर जाने लगे, तो कई लोग केटरर का बर्तन ही उठाकर भागने लगे। भीड़ ने वहां पर रखीं खाने की प्लेट तक को तोड़ दिया।

बर्तनों की लूट

अनियंत्रित भीड़ ने वीआइपी और मीडिया के लिए बने पंडाल को अलग करने वाले घेरे को तोड़ दिया और लोग खाने की चीजें लूटने लगे। पार्टी के कई नेताओं ने लोगों को भगाने का प्रयास किया, लेकिन वह असफल रहा। कई मीडियाकर्मियों ने शिकायत की कि उनके साथ भी हाथपाई हुई और उनके उपकरणों को क्षति पहुंचायी गई। कैटरर ने कहा कि भीड़ ने उनके कुछ बर्तन और अन्य चीजें लूट लीं।

Comments are closed.