बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

तेजस्वी यादव का एलान, मज़दूरों को वापस लाने के लिए 50 ट्रेनों का किराया वहन करेगी RJD, बिहार सरकार करे बंदोबस्त

846

पटना Live डेस्क। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों से जहाँ एक और बिहार की जनता परेशान है दूसरी और राजनीतिक दल इस संकट की घड़ी में भी राजनीति करने से बाज़ नहीं आ रहे है। मजदूरों की घर वापसी को लेकर गरमाती राजनीति के बीच RJD के तेजस्वी यादव ने ट्विटर पर बड़ा एलान कर दिया है।

तेजस्वी यादव ने कहा है कि वह बिहारी मजदूरों को लाने के लिए 50 ट्रेनों का किराया देने को तैयार हैं। तेजस्वी ने कहा कि आरजेडी शुरुआती तौर बिहार सरकार को अपनी तरफ से 50 ट्रेन देने को तैयार है। सरकार पांच दिनों में ट्रेनों का बंदोबस्त करें। पार्टी इसका किराया तुरंत सरकार के खाते में ट्रांसफर करेगी।

गौरतलब है कि अन्य राज्यों में फंसे लोगों को बिहार लाने के लिए केंद्र ने बिहार सरकार के आग्रह पर ट्रेनों की व्यवस्था की है। कई लोग स्पेशल ट्रैन के माध्यम से बिहार पहुँच भी चुके हैं। स्पेशल ट्रैन से बिहार लाने के दौरान मज़दूरों और छात्रों से किराया वसूलने की बात सामने आने के बात सामने आने के बाद से ही राजनीतिक बयानबाज़ी जारी है।

Comments are closed.