पटना Live डेस्क. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है..तेजप्रताप ने सवालिया लहजे में पूछा कि क्या ईडी..सीबीआई और आयकर विभाग केवल लालू प्रसाद के लिए ही बने हैं? तेजप्रताप यादव ने कहा कि लालू प्रसाद और उनका परिवार सीबीआई और ईडी से नहीं डरता…उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी नीतीश कुमार और सुशील मोदी के खिलाप सृजन घोटाले में सीबीआई जांच की मांग करते हैं और उसपर वो कायम भी रहेंगे…. तेजप्रताप यादव ये बातें सृजन घोटाले के खिलाफ युवा और छात्र राजद के कार्यक्रम में कही..कार्यक्रम में बोलते हुए तेजप्रताप ने सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील मोदी पर सृजन घोटाला को लेकर जमकर हमला किया.. तेजप्रताप ने तंज किया कि भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की बात करने वाले नीतीश कुमार का जीरो टॉलरेंस अब कहां चला गयी है? सृजन घोटाला में नाम आने के बाद भी नीतीश और सुशील मोदी इस्तीफा नहीं दे रहे हैं? क्या उनकी अंतरात्मा नहीं जग रही है अब?
Comments are closed.