बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

औरंगाबाद: दर्जी का बड़ा परिवार बना जानलेवा,पत्नी ने जब बच्चों के लिए मांगा खाना तो वहशी पति ने कैंची घोंपकर की पत्नी की हत्या…

139

पटना Live डेस्क. छोटा परिवार…सुखी परिवार..यह स्लोगन लिखने वाले ने बस उसी तरह यह बात लिखी नहीं होगी..इसके पीछ कहीं न कहीं कुछ सोच जरूर होगी…औरंगाबाद में हत्या की हुई इस घटना के बाद यह तर्क और मजबूत नजर आता है…मृत महिला का कसूर बस इतना था कि वो अपने पति से बच्चों के लिए दो जून की रोटी की मांग करती थी..आए दिन इस तरह की मांग से नाराज पति अपनी पत्नी के साथ रोजाना झगड़ा करता था और इसी वजह से वो पत्नी की पिटाई भी करता था…लेकिन भला एक मां अपने बच्चों को कैसे भूखा रख सकती थी….बस इसी बात की बकझक ने उस महिला की जान ले ली और आज उसके बच्चे अनाथ हो गए…जानकारी के मुताबिक औरंगाबाद निवासी और पेशे से दर्जी कलीम के दस बच्चे हैं..जाहिर है दर्जी का काम कर वो अपने इतने बड़े परिवार को चलाने में असमर्थ था..पड़ोसियों के मुताबिक कई दिन तो बच्चे अनाज के अभाव में भूखे सो जाते थे..जो कि एक मां को नागवार गुजरती थी..बस इसी बात का विवाद उसके और कलीम के बीच रोजाना होता था..मृत सलमा अपने पति कलीम से घर चलाने और बच्चों की भूख के इंतजाम करने को लेकर रुपए मांगती थी..जो कलीम देने में असमर्थ था…बस इसी बात को लेकर दोनों के बीच रोजाना झगड़ा होता था और कलीम सलमा की पिटाई भी करता था…जिले के जोगड़ी शहीद गांव की रहने वाली सलमा के लिए आज का दिन भी और दिनों की तरह ही था…बच्चो को भूखा देख सलमा ने कलीम से रुपए की मांग की..बस क्या था सलमा की मांग से नाराज वहशी कलीम ने पहले तो उसकी जमकर पिटाई कर दी और फिर बाद में कैंची से कई वारकर उसकी हत्या कर दी…कैंची की वार से घायल सलमा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया…फिलहाल आरोपी कलीम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है…और मामले की जांच में जुट गई है…

 

Comments are closed.