बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

पटना में निलंबित डीटीओ के घर छापेमारी, अवैध संपत्ति का खुलासा

217

पटना Live डेस्क। बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां बिहार विजिलेंस टीम ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में बड़ी छापेमारी की है। पूर्व निलंबित जिला परिवहन अधिकारी के घर निगरानी की टीम ने छापेमारी की है। निलंबित डीटीओ के बोरिंग रोड आवास पर निगरानी की टीम की छापेमारी चल रही है। निगरानी टीम ने छापेमारी में जमीन के कई कागजात और आभूषण बरामद किया है। अभी तक 92 लाख से अधिक संपत्ति का खुलासा हुआ है। अभी विजिलेंस टीम की जांच जारी है। बता दें कि अजय कुमार जहानाबाद के निलंबित डीटीओ हैं। अभी विजिलेंस टीम की छापेमारी जारी है ऐसे में देखना होगा कि इस छापेमारी क्या क्या बरामद होता है।
बतातें चलें कि इसी साल 24 जून को बिहार विजिलेंस टीम ने जिला परिवहन अधिकारी के यहां छापेमारी की थी इस दौरान विजिलेंस टीम ने करीब 51 लाख रुपए कैश, सोने जैसे कीमती धातु, संपत्ति के डॉक्यूमेंट को बरामद किया था। इस मामले में डीटीओ रजनीश लाल को बिहार सरकार ने सस्पेंड भी कर दिया था। सस्पेंड किए गए डीटीओ अधिकारी रजनीश लाल मुजफ्फरपुर डीटीओ के अलावा छपरा के डीटीओ का इंचार्ज संभाल रहे थे। बता दें कि विजिलेंस टीम लगातार छापेमारी कर सफेदपोश अधिकारियों को पकड़ने में लगी है। ये सफेदपोश अधिकारी बेईमानी कर जनता के पैसे को लूटकर लाखों करोड़ों की संपति अपने नाम कर रहे हैं।

Comments are closed.