बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

मानसिक संतुलन खोते जा रहे हैं लालू प्रसाद,सुशील मोदी ने कहा-‘अगर सबूत हैं तो उन्हें CBI को देना चाहिए’

148

पटना Live डेस्क. सूबे के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर तीखा हमला बोला है…सुशील मोदी ने कहा कि बेनामी संपत्ति के मकड़जाल में फंसे लालू अपना मानसिक संतुलन खोते जा रहे हैं…सृजन घोटाला मामले में वो अनर्गल आरोप इसलिए लगा रहे हैं,क्योंकि इस घोटाले का सृजन उनकी ही सरकार के कार्यकाल में हुआ था…सुशील मोदी ने कहा कि अगर लालू प्रसाद के पास सृजन घोटाले के संबंध में कोई जानकारी है तो वो उसे सीबीआई या कोर्ट को क्यों नहीं सौंप रहे हैं? डिप्टी सीएम ने कहा कि एक तरफ उऩकी बेनामी संपत्ति का रोज पर्दाफाश हो रहा है…तो दूसरी तरफ आयकर,सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय जैसी केंद्रीय एजेंसियां का शिकंजा उनपर लगातार कसता जा रहा है… ऐसे में कभी रांची तो कभी पटना और कभी दिल्ली में पूछताछ और कोर्ट-कचहरी में चल रहे मुकदमों के कारण वे काफी परेशान हैं….मोदी ने उन्हें चुनौती देते हुए कहा कि वे दावा कर रहे हैं कि सृजन घोटाले के संबंध में उनके पास काफी जानकारियां हैं तो उन्हें यह जानकारियां सीबीआइ को देनी चाहिए.. वे चाहें तो इन जानकारियों को कोर्ट के माध्यम से भी सीबीआइ को सौंप सकते हैं…डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने ये बातें बीआइटी मेसरा के पटना कैंपस में आयोजित एक कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान कही…

 

Comments are closed.