बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

जानिए सुशील मोदी ने क्यों कहा कि,’बोये पेड़ बबूल के तो आम कहां से होय’

146

पटना Live डेस्क. राजद नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और पूर्व मुख्य़मत्री राबड़ी देवी से इऩकम टैक्स विभाग की पूछताछ को लेकर बीजेपी नेता और उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहावत के जरिए निशाना साधा है. डिप्टी सीएम ने कहा कि,’जब बोये पेड़ बबूल का तो आम कहां से होय’. सुशील मोदी ने कहा कि यह तो होना ही था. लालू प्रसाद के परिवार को इसका जवाब तो देना होगा कि यह संपत्ति आई कहां से?

डिप्टी सीएम ने कहा कि राजद नेता यह कुतर्क देने में लगे हैं कि रैली की सफलता के चलते यह कार्रवाई हुई है. लेकिन यह बेनामी संपत्ति का मामला है जिसको लेकर ईडी,सीबीआई और आईटी को जवाब देना होगा.

उल्लेखनीय है कि राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने बुधवार को बयान दिया था कि ऐतहासिक रैली से परेशान होकर बीजेपी और जेडीयू हमे सरकारी एजेंसी के दम पर परेशान कर रही है लेकिन आप हमें जितना परेशान करोगे जनता 2019 में उतना करारा जवाब देगी.

Comments are closed.