बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

सुशील मोदी का लालू परिवार पर एक और खुलासा,बालू माफिया ने राबड़ी देवी से खरीदे फ्लैट

157

पटना Live डेस्क.  राज्य के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने लालू प्रसाद परिवार को लेकर एक और भ्रष्टाचार का खुलासा किया है. एक और नया खुलासा करते हुए सुशील मोदी ने कहा कि राबडी देवी से एक और बालू माफिया ने पांच फ्लैट खरीद हैं. सुशील मोदी ने कहा कि लालू परिवार के संरक्षण में पलने वाले बालू माफिया सुभाष यादव के बार राजद विधायक अरुण यादव ने भी 13 जून 2017 को मरछिया देवी कॉम्प्लेक्स में राबड़ी देवी के पांच-पांच फ्लैट एक ही दिन में खरीदे.इसके पहले बालू माफिया सुभाष यादव ने भी 13 जून को ही राबड़ी देवी के तीन फ्लैट खऱीदे थे. क्या संयोग है कि सुभाष और अरुण दोनो ने ही  एक ही दिन सारे फ्लैट खरीदे.दोनों ने इसके लिए 3.28 करोड़ का भुगतान किया. मोदी ने आरोप लगाया कि कालेधन को सफेद बनाने के लिए कंपनी का इस्तेमाल किया. अरुण यादव ने बालू की काली कमाई से अर्जित पैसों को अपनी कंपनी किरण दुर्गा कंस्ट्रक्शन के माध्यम से एक ही दिन में पांचों फ्लैट खरीदा.

अरुण यादव का लालू प्रसाद से कितना करीबी संबंध है वह इसी बात से स्पष्ट हो जाता है कि लालू ने संदेश से दो बार के विधायक विजेन्द्र यादव का टिकट काटकर अरुण यादव को टिकट दिया. अरुण ने अपनी कंपनी के माध्यम से 10 महेन्द्रा ट्रक, 2 जेसीबी और 2 पोकलेन मशीन खरीदा. यही नहीं 24.31 लाख के माध्यम से पजेरो स्पोर्ट्स खरीदा. इसकी खरीद पर सुभाष यादव बतौर गवाह हस्ताक्षर किया.

सुशील मोदी ने यह भी कहा कि बुधवार की रात गिरफ्तार अपराधी रंजीत चौधरी ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया कि उसने संदेश के विधायक अरुण यादव से हथियार खरीदे थे. पुलिस ने अरुण यादव के समधी राजनारायण सिंह को गिरफ्तार भी किया है. उधर, अवैध बालू खनन के खिलाफ कार्रवाई के बाद राबड़ी के तीन फ्लैट खरीदने वाला बालू माफिया सुभाष यादव फरार हो गये हैं.

 

Comments are closed.