बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

एसएसपी मनु महाराज के नेतृत्व में बेऊर जेल में छापेमारी, 3 घंटे चला पुलिस का छापा, 3 मोबाइल,पेन ड्राइव,सीम कार्ड समेत कई आपत्तिजनक चीज़े बरामद

233

पटना Live डेस्क। बुधवार की अहले सुबह जब बेउर केंद्रीय कारा में कैदी अपने बैरकों में नींद के आगोश में बेख़बर खर्राटें ले रहे थे। केंद्रीय कारा के बाहर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तकरीबन 2 बजकर 45 मिनट पर जमा होना शुरू हो गए। सब को इंतज़ार था सीनियर साहब का इधर लागतार कई थानेदार और डीएसपी भी पहुचने लगे। फिर हलचल और तेज होने लगी और सदर एसडीओ और मजिस्ट्रेट भी बेउर जेल के बाहरी कैम्पस में पहुच गए। बाहर लागतार छापेमारी की तैयारी चल रही थी।

उधर जेल के अंदर कैदी नींद में ग़ाफ़िल थे। लेकिन अभी भी तैयारी मुकम्मल नही हुई थी। इधर घड़ी की सुइयां 3 बजने की ओर इशारा कर रही थी। तभी अपने सुरक्षा गार्ड्स के साथ एसएसपी मनु महाराज बेउर जेल में छापेमारी के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत पहुचे। तभी
तकरीबन 3 बज़कर 10 मिनट के आसपास एसएसपी मनु महाराज के नेतृत्व बेऊर जेल में सैकड़ो पुलिसकर्मी और अधिकारी प्रवेश कर गए। यह पटना पुलिस और जिला प्रशासन की सयुक्त कार्रवाई थी। अचानक हुई इस छापेमारी से जेल परिसर के विभिन्न खण्डो में उनीदें कैदियों की तलाशी अभियान चलाया गया। यह छापेमारी लगभग 4 घंटे चली। इस दौरान जेल परिसर के तमाम बैरकों को खंगाला गया। साथ ही कुख्यातों के बैरकों की विशेष तौर से सर्च किया गया।


छापेमारी के दौरान कई थानों के थानाध्यक्ष समेत एसडीपीओ और डीएसपी भी मौजूद रहे है। एसएसपी के नेतृत्व में चलाए गए इस विशेष अभियान में पुलिस को जेल से 3 मोबाइल,पेन ड्राइव, सिमकार्ड समेत कई आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद करने में सफलता मिली है।

 

 

Comments are closed.