बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

राजधानी पटना के इस संस्थान में अगर आपने बोली और लिखी अंग्रेजी तो आपके खिलाफ हो सकती है कार्रवाई!

275

पटना Live डेस्क. राजधानी पटना के अगमकुआं स्थित क्षेत्रीय आयुर्वेदिक संक्रामक रोग अनुसंधान संस्थान में अगर आप अंग्रेजी बोलेंगे तो आपके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है…जी हां..संस्थान की तरफ से जारी ताजा फरमान की मानें तो इस जगह पर अंग्रेजी बोलना और लिखना दंडनीय अपराध होगा…संस्थान की तरफ से जारी यह फरमान इऩ दिनों सुर्खियों में है…शोध संस्थान के सहायक निदेशक डॉ. सतीश कुमार तिवारी ने तीन अक्टूबर को पत्रांक 655 से आदेश जारी किया है… कि कार्यालय का कामकाज हिंदी में करने के साथ ही बातचीत भी हिंदी में ही करें.. हिंदी भाषियों के साथ किसी ने अंग्रेजी में बातचीत करने की कोशिश की… तो इसे अपराध मानते हुए आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी…

सहायक निदेशक ने कहा है कि हिंदी पखवाड़ा के दौरान कर्मचारियों द्वारा लिखे गए लेख तथा वाद विवाद का आधार बनाते हुए यह निर्णय लिया गया है… केन्द्रीय आयुर्वेद विज्ञान अनुसंधान परिषद नई दिल्ली को भेजे गए इस पत्र में इस बात का भी उल्लेख है कि यह शोध संस्थान के क्षेत्र में आता है… यहां के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मातृ एवं पितृ भाषा हिंदी है….

 

 

Comments are closed.