बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

शटलर श्रीकांत ने जीता ‘डेनमार्क ओपन’ का भी खिताब,5 माह के अंदर लगातार तीसरा सुपर सीरीज जीतने वाले पहले भारतीय

153

पटना Live डेस्क। भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाडी किदाम्बी श्रीकांत ने रविवार को कोरिया के खिलाडी जिन्होंने सेमीफाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी को हराकर भारी उलटफेर करते हुए फाइनल में पहुचने वाले ली ह्यून को दो सीधे सेटों में 21-10 और 21-5 से आसान शिकस्त देकर ‘डेनमार्क ओपन’ ओपन का भी खिताब अपने नाम कर लिया है। अपने  कैरियर में पहली बार ‘डेनमार्क ओपन’ जितने वाले श्रीकांत ने फाइनल मुकाबले में कोरियन खिलाडी ली को बिलकुल बेबस और लाचार कर दिया था। श्रीकांत ने महज 25 मिनट के अंदर लगातार दोनों सेट जीत कर इस खिताब पर कब्जा कर लिया। जून माह से लेकर अबतक के पांच माह में भारतीय शटलर श्रीकांत का यह तीसरा सुपर सीरीज खिताब है। हालांकि, वह इस टूर्नामेंट को जीतने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं। इससे पहले 1979 और 1980 में दिग्गज खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण ने इस टूर्नामेंट को जीता था। बता दें कि इससे पहले सेमीफाइनल में श्रीकांत ने शनिवार को हांगकांग के वोंग विंग की विंसेट को मात दी थी। आठवीं विश्व वरीयता प्राप्त श्रीकांत ने 40 मिनट तक चले मुकाबले में वोंग को 21-18, 21-17 से मात दी थी।

इसके पूर्व उन्होंने जून में इन्होंने ‘इंडोनेशिया ओपन’ और इसके तुरंत बाद ओलंपिक चैंपियन चेन लांग को हराकर ‘आस्ट्रेलियन ओपन’ सुपर सीरीज का खिताब जाता था। इसके पूर्व इस भारतीय शटलर ने 2014 में ‘चाइना ओपन’ और 2015 में इंडिया ओपन’ का खिताब अपने नाम किया था।

Comments are closed.