बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन 10 जुलाई से होगा शुरू

218

पटना Live डेस्क। 10 जुलाई से श्रावणी मेला स्पेशल का परिचालन शुरू कर दिया जायेगा। गोरखपुर-देवघर-गोरखपुर (05010/05009) श्रावणी मेला स्पेशल भाया एमजीआर रतनपुर 09 अगस्त तक चलेगी। यह ट्रेन सुबह 5 बजकर 52 मिनट पर सुल्तानगंज से खुलेगी। यह ट्रेन भागलपुर, बांका, देवघर होते हुए गोरखपुर जायेगी और फिर वहां से इस ट्रेन का खुलने का समय रात्रि आठ बजे है।

सहरसा-भागलपुर-सहरसा (05584/05583) मेला जन साधारण स्पेशल का परिचालन 11 जुलाई से शुरू किया जाएगा और 06 अगस्त तक ये ट्रेन सप्ताह में पांच दिन (शुक्रवार, शनिवार, रविवार, मंगलवार और बुधवार) चलेगी। इस ट्रेन में दस कोच है जिसमें आठ सामान्य बोगी और दो एसएलआर बोगी होगी। सुल्तानगंज से ये ट्रेन 9 बजकर18 मिनट पर खुलेगी और सहरसा के लिए रवाना होगी।

मुख्य यार्ड मास्टर डीसी झा द्वारा बताया गया कि साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी (03235/03236) भी श्रावणी मेला में पांच रविवार (09 जुलाई, 16 जुलाई, 23 जुलाई, 30 जुलाई, 06 अगस्त) को चलेगी।

Comments are closed.