बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

Super Exclusive – पटना के एक थाने से छोड़ा गया  गिरफ्तार शराबी, मामला खुला तो सिटी एसपी पहुचे थाने चल रही जांच कि कार्रवाई

234

पटना Live डेस्क। सूबे में पूर्ण शरराबबन्दी को लागू करने की जिम्मेदारी खाकी के कंधों पर है। लेकिन शराब बन्दी की जमीनी हकीकत क्या है यह किसी से छुपा नही है। शराब मिली रही है तभी तो लोग शराब पीकर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जा रहे है। लेकिन पैसे का खेल होने से समय समय पर खाकी पर आरोप भी लग रहे है जो समाचारों की सुर्खियां बन रही है। इसी कड़ी में राजधानी पटना के एस के पूरी थाने से एक शराबी की गिरफ्तारी और फिर उसकी रिहाई की जानकारी एसएसपी को मिली। मामले की गंभीरता को देखते हुए पटना मध्य के एसपी सिटी अमरकेश डी को मामले की जांच की जिम्मेदारी एसएसपी द्वारा सौपी गई है। इस मामले की जांच ख़ातिर एसपी सिटी अभी एस के पूरी थाने में मौजूद है और मामले के बाबत जांच कर रहे है।


मिली जानकारी के अनुसार कल यानी सोमवार को शराब के नशे में एक युवक को थाने में पदास्थित कामेश्वर शर्मा नामक पुलिस अधिकारी ने गश्त के दौरान पकड़ा और थाने लेकर आये और मामला दर्ज कर पुनः गश्त पर रवाना हो गए। लेकिन इस दौरान पता नही क्या ऐसा वाकया हुआ कि शराबी युवक को थाने से छोड़ दिया गया। युवक के छूटने के बाद यह जानकारी एसएसपी को मिली। फिर क्या था मामले की गम्भीरता को देखते हुए सिटी एसपी को मामले की जांच की जिम्मेदारी सौपी गई है। अब देखना है जांच की आंच किस किस पर आती है।

 

Comments are closed.