बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

अब जेडीयू के मंत्री भी लगाएंगे जनता दरबार, जारी हो गई है लिस्ट

190

पटना Live डेस्क। बिहार में अभी जनता दरबार को दौर शुरू हो गया है। पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दोबारा जनता दरबार कार्यक्रम शुरू हुआ। इस कार्यक्रम का नाम है जनता के दरबार में मुख्यमंत्री। इसके बाद बीजेपी ने जनता दरबार के तर्ज पर सहयोग कार्यक्रम शुरू किया। इसकी देखा-देखी अब जेडीयू ने भी यह कार्यक्रम अगले सप्ताह से शुरू कर रहा है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निेर्देश पर अब जेडीयू के मंत्री भी फरियादियों की समस्याओं को सुनेंगे। प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के अनुसार, जेडीयू के मंत्री सप्ताह में मंगलवार से शुक्रवार तक सुनवाई करेंगे। इसकी लिस्ट बन गई है। यह निर्धारित हो गया है कि कौन मंत्री किस दिन बैठेंगे। उन्होंने बताया कि सुनवाई 11।30 बजे से शुरू होगा। इसके लिए जेडीयू कोटे के सभी मंत्रियों को सूचित कर दिया गया है। बता दें कि बीजेपी के मंत्री सहयोग कार्यक्रम के तहत सोमवार से शनिवार तक फरियादियों की समस्याओं को सुनते हैं।

इस दिन रहेंगे ये मंत्री:

मंगलवार : शिक्षा व संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान
बुधवार : ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री सुनील कुमार और ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत राज
गुरुवार : ऊर्जा और योजना विकास मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, परिवाहन मंत्री शीला मंडल और समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी
शुक्रवार : भवन निर्माण मंत्री अशौक चौधरी, जल संसाधन व सूचना जनसंपर्क मंत्री संजय कुमार झा और विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह

Comments are closed.