बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

ब्रेकिंग -Exclusive(वीडियो)रफ्तार का कहर बेतिया सीजेएम के स्कोर्पियों ड्राइवर की दर्दनाक मौत, 4 गाड़िया आपस मे टकराई

203

मनोज़ कुमार संग उदय कुमार,मुजफ्फरपुर

पटना Live डेस्क। मुजफ्फरपुर में भीषण सड़क हादसे में 4 गाड़िया आपस मे टकराने से कई लोग घायल हो गए है। घटना सरैया थानाक्षेत्र के अभुचक के पास की जहां सीजेएम जय राम प्रसाद जो कुछ समय पहले तक वैशाली में पदास्थित थे ही में बेतिया के सीजेएम बने है उनकी ही स्कोर्पियों टकराई है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ड्राइवर दो घंटा से गाड़ी मे फंसा रहा, फिर बचाने की तमाम कोशिशों के बावजूद उसकी मौत हो गई है।चार गाड़ी एक साथ टकराई है।घटना के वक्त स्कोर्पियों में 5 सवार थे। जिसमे से तीन घायल है एक कि मौत हो चुकी है। टक्कर में 3 ट्रक और बेतिया सीजेएम की स्कोर्पियों है।
मृत ड्राइवर के शव को पोस्टमार्टम के लिए एकेएमसीएच रवाना कर दिया गया है।

Comments are closed.