बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

जातीय जनगणना को लेकर पटना की सड़कों पर उतरी RJD, कर रही प्रदर्शन

359

पटना Live डेस्क। बिहार में जातीय जनगणना का मसला आगे बढ़ता जा रहा है। अब इस मसले पर नेता प्रतिपक्ष से तेजस्वी यादव पीछे हटने को तैयार नहीं है। जातीय जनगणना के मसले पर राष्ट्रीय जनता दल आज प्रदेश भर में प्रदर्शन कर रही है। राष्ट्रीय जनता दल की तरफ से आज तमाम जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। पटना में प्रदर्शन का असर काफी देखने को मिल रहा है। भारी संख्या में आरजेडी के कार्यकर्ता और नेता सड़क पर उतरे हैं। हालांकि इस कार्यक्रम में अभी तेजस्वी यादव नहीं शामिल हुए हैं।
पटना पुलिस ने आरजेडी के कार्यकर्ताओं को इनकम टैक्स गोलंबर पर रोक दिया है। राजद के कार्यकर्ताओं को आगे जाने से रोकने के लिए पटना पुलिस की ओर से बैरेकेटिंग की गई है। राजद कार्यकर्ता केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं।
तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर सभी देशवासियों को न्याय, समानता और समान प्रतिनिधित्व के उत्साहपूर्ण दिन की शुभकामनाए दी। उन्होंने कहा कि आज के इस विशेष दिन हमारी पार्टी जातिगत जनगणना, आरक्षित कोटे की बैकलॉग रिक्तियों को भरने व मंडल कमीशन की शेष अनुशंसाओं को लागू कराने को लेकर सभी ज़िला मुख्यालयों में प्रदर्शन करेगी।

Comments are closed.