बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BiG News – लोकसभा चुनावों में हार के बाद RJD में बगावत के सुर, विधायक ने मांगा तेजस्वी का इस्तीफा

295

पटना Live डेस्क। तेजश्वी यादव के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव में राजद के सियासी इतिहास अबतक का सबसे खराब प्रदर्शन के बाद नेतृत्व के खिलाफ विरोध के सुर भी सुनाई देने लगे हैं। वही बिहार की प्रमुख विपक्षी पार्टी राजद की मुश्किलें कम होतीं नजर नहीं आ रही हैं। लोकसभा चुनाव में पार्टी इस बार एक भी सीट जीतने में नाकाम रही है,  इसी कड़ी में RJD के एक विधायक महेश्वर यादव ने बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजश्वी यादव का इस्तीफा मांग लिया। विधायक का कहना है कि लोकसभा चुनावों में पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद तेजस्वी को नैतिक आधार पर पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

आपको बता दें कि महेश्वर यादव मुजफ्फरपुर जिले की गायघाट विधानसभा सीट से विधायक हैं। उन्होंने न सिर्फ तेजस्वी से इस्तीफा मांगा, बल्कि जेल में बंद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लालू यादव ने पार्टी को अपनी जागीर समझ लिया है। मीडिया से बात करते हुए महेश्वर ने कहा, ‘तेजस्वी यादव को नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।’ आपको बता दें कि महेश्वर यादव RJD के पहले ऐसे नेता हैं जिन्होंने सार्वजनिक तौर पर लालू और तेजस्वी पर हमला बोला है।

Comments are closed.