बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

ट्वीट कर लालू प्रसाद एक बार फिर नीतीश पर हुए हमलावर,लिखा-‘सृजन घोटाले में असली गुनहगारों को बचा रही सरकार’

194

पटना Live डेस्क. सृजन घोटाले को लेकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने एक बार फिर नीतीश कुमार पर हमला बोला है..लालू प्रसाद ने ट्वीट करते हुए इस मामले में बरती जा रही लापरवाही और गुनहगारों को बचाने का आरोप लगाया..लालू प्रसाद ने ट्वीट कर राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए…लालू ने अपने ट्वीट में लिखा कि सृजन घोटाले के असली गुनाहगारों को बचाने के लिए जांच के बीचों बीच अचानक सीबीआइ के जांच अधिकारी को बदलना इनकी गहरी संलिप्तता का पुख्ता प्रमाण है…

लालू ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि सृजन घोटाले में सीबीआइ जांच अधिकारी बदलने के तुरंत बाद मनोरमा देवी के घर चोरी करवाकर अहम कागजातों को उठा लिया है, सब सबूत नष्ट किए जा रहे हैं.. घोटाले के मुख्य अभियुक्तों की हत्या आरोपियों के घर से कागजातों की हो रही चोरियां और फरार अभियुक्तों पर नीतीश गहरी चुप्पी साधे हुए हैं…

वहीं लालू प्रसाद के इन आरोपों पर जेडीयू नेता आरसीपी सिंह ने भी पलटवार किया है…जेडीयू नेता ने कहा कि कि लालू को दिल्ली में बैठकर ट्वीट और ट्विटर दिखाई दे रहा है… नीतीश कुमार में एक खास आदत है कि वो कुछ भूलते नहीं, ये याद रखना चाहिए… नीतीश कुमार ना किसी को फंसाते हैं और ना ही किसी को बचाते हैं.. उन्हें सबकुछ याद रहता है..

उन्होंने कहा कि नीतीश किसी भी तरह से भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करते, चाहे वो कोई भी हो.. उन्होंने कहा कि जो गलती करेगा, उसे तो सजा जरूर मिलेगी.. गलती करने वाले कभी बख्शे नहीं जाएंगे.. कहने के लिए कोई भी कुछ भी कह देता है…

 

 

Comments are closed.